Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

लेट ट्रेनों से यात्रियों की परीक्षा, स्टेशन पर घंटों करना पड़ा इंतजार


HALCHAL INDIA NEWS

मेमू तीन घंटे और काशी विश्वनाथ दो घंटे की देरी से पहुंचीं

हापुड़। रेलमार्ग पर चल रही ट्रेनों की अनियमितता सोमवार को एक बार फिर यात्रियों की परेशानी का कारण बनी। सुबह से ही कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देर से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर लंबा इंतजार करना पड़ा। यात्रियों की शिकायत है कि रेलवे की ओर से समय पर कोई स्पष्ट सूचना भी नहीं दी गई।



प्रमुख ट्रेनों की स्थिति

हापुड़ स्टेशन पर सोमवार सुबह मुरादाबाद से गाजियाबाद के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन करीब तीन घंटे की देरी से पहुंची। वहीं, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, जो वाराणसी से नई दिल्ली की ओर जाती है, लगभग दो घंटे देर से आई।

इसके अतिरिक्त कई अन्य ट्रेनों का संचालन भी समय पर नहीं हो सका:

साप्ताहिक एक्सप्रेस (लालकुआं से मुंबई बांद्रा): 1 घंटा 30 मिनट की देरी

चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस (बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार): 1 घंटा 20 मिनट लेट

नौचंदी एक्सप्रेस (प्रयागराज से सहारनपुर): 1 घंटा की देरी

अवध असम एक्सप्रेस (लालगढ़ से डिब्रूगढ़): 30 मिनट लेट

आला हजरत एक्सप्रेस (भुज से बरेली): 30 मिनट देरी से रवाना



यात्रियों को नहीं मिली समय से जानकारी

कई यात्री सुबह जल्दी स्टेशन पर पहुंचे थे, लेकिन ट्रेनें समय पर न आने के कारण उन्हें घंटों प्लेटफॉर्म पर बैठकर इंतजार करना पड़ा। यात्रियों का कहना था कि न तो डिजिटल डिस्प्ले पर सही सूचना दी गई और न ही माइक से कोई ऐलान हुआ।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कुछ रूटों पर मेंटेनेंस और मालगाड़ियों की प्राथमिकता के चलते यात्री ट्रेनों के संचालन में बाधा आ रही है। परिचालन को सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 







Post a Comment

0 Comments