HALCHAL INDIA NEWS
बछलौता रोड स्थित निजी स्कूल का मामला, सीओ ने कहा— जांच की जा रही है
बाबूगढ़। थाना क्षेत्र के बछलौता रोड पर स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा छह के छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। छात्र के पिता ने आरोप लगाया है कि महिला शिक्षिका समेत तीन अन्य शिक्षकों ने उनके बेटे को एक कमरे में बंद कर डंडों से पीटा। परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
स्कूल से लौटते ही बताई आपबीती
ततारपुर गांव निवासी वेदप्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा क्षेत्र के एक निजी स्कूल में कक्षा छह का छात्र है। सोमवार को स्कूल से लौटने के बाद बच्चे ने परिजनों को बताया कि स्कूल में एक महिला शिक्षिका और तीन अन्य अध्यापकों ने उसे कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा।
परिजनों का आरोप है कि बच्चा मदद के लिए चिल्लाता रहा लेकिन किसी ने नहीं सुनी। घर पहुंचने के बाद जब छात्र ने घटना की जानकारी दी, तो वे उसे लेकर थाने पहुंचे।
पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट को बताया वजह
वेदप्रकाश का कहना है कि करीब दो साल पहले उनके बेटे ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था, जिसे लेकर स्कूल के कुछ शिक्षक पहले भी नाराजगी जता चुके थे। आरोप है कि उसी बात को लेकर अब उसे निशाना बनाया गया।
पुलिस ने जांच शुरू की
मामले में क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि छात्र के पिता की ओर से शिकायत मिली है। घटना की जांच की जा रही है। सत्यता सामने आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments