HALCHAL INDIA NEWS
जर्जर खंभा गिरा, हादसे से बाल-बाल बचा लाइनमैन
हापुड़। दिल्ली रोड स्थित विद्युत उपकेंद्र के फीडर नंबर आठ पर रविवार रात अचानक आपूर्ति ठप हो गई। जर्जर खंभे पर तार में खराबी आने के बाद जब मरम्मत के लिए लाइनमैन ऊपर चढ़ा, तभी खंभा असंतुलित होकर पास के एक मकान की दीवार पर जा गिरा। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन इस तकनीकी खामी के चलते लगभग दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।
इन मोहल्लों में छाया अंधेरा
इस फीडर से जुड़े रघुवीर गंज, विवेक विहार, श्रीनगर, कलक्टर गंज, रामगंज, राजेंद्र नगर और पटेल नगर समेत कई क्षेत्रों में रात के समय अंधेरा छा गया। बारिश के चलते परेशानी और बढ़ गई। गर्मी और उमस के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
लोगों ने विभाग से जताई नाराजगी
स्थानीय निवासियों ने बताया कि खंभा लंबे समय से जर्जर हालत में था, जिसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन इसे बदला नहीं गया। अब जब खंभा गिरा, तो बड़ा हादसा होते-होते बचा। लोगों ने बिजली विभाग से क्षतिग्रस्त पोल और तारों को जल्द बदलने की मांग की है।
विभाग ने फॉल्ट ठीक कर बहाल की सप्लाई
इस संबंध में अवर अभियंता बीएस त्यागी ने बताया कि तार टूटने और खंभा गिरने से आपूर्ति बाधित हुई थी। तकनीकी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर फॉल्ट को ठीक किया और दो घंटे बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई। खंभे की स्थिति की जांच कर उसे बदलने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
0 Comments