HALCHAL INDIA NEWS
मूर्ति स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त: सुबह 10:53 से दोपहर 12:20 बजे तक
हापुड़। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर मंगलवार को श्रद्धालु अपने घरों और पूजा पंडालों में भगवान श्री गणेश की स्थापना करेंगे। पर्व को लेकर नगर में उल्लास का वातावरण है। भक्तों ने पूजा-पाठ, सजावट और सांस्कृतिक आयोजनों की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती बरती जा रही है। नगर के प्रमुख मार्गों और चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेगा।
मध्यान्ह काल में श्रेष्ठ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य पंडित संतोष तिवारी के अनुसार, भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि 27 अगस्त को दोपहर 3:44 बजे तक रहेगी। चूंकि भगवान गणेश का जन्म मध्यान्ह काल में हुआ माना जाता है, अतः स्थापना का श्रेष्ठ समय मंगलवार को सुबह 10:53 बजे से दोपहर 12:20 बजे तक रहेगा।
इस दिन चंद्रमा के दर्शन करना वर्जित माना गया है। अतः भक्तों से अपील की गई है कि वे चंद्र दर्शन से परहेज करें।
पर्यावरण अनुकूल मूर्तियों को दें प्राथमिकता
पंडित तिवारी ने बताया कि श्रद्धालुओं को प्लास्टर ऑफ पेरिस, रासायनिक रंगों और प्लास्टिक से बनी मूर्तियों से बचना चाहिए। इनसे न केवल पाप का भागी बनना पड़ता है, बल्कि जल स्रोत भी प्रदूषित होते हैं।
शास्त्रों में वर्णित अनुसार, पीली मिट्टी और देसी गाय के गोबर से बनी प्रतिमाएं सर्वश्रेष्ठ मानी गई हैं। इन मूर्तियों को गेरू व चूने से सजाकर, पीले वस्त्र पर स्थापित करें और दुर्वा का मुकुट अर्पित करें।
महाराष्ट्र से जुड़े पौराणिक प्रसंग
गणेशोत्सव की धूम सबसे अधिक महाराष्ट्र में देखने को मिलती है। मान्यता है कि यहीं पर भगवान गणेश और अनंत कार्तिक का मिलन हुआ था, इसी कारण यहां अनंत चतुर्दशी तक यह उत्सव विशेष हर्षोल्लास से मनाया जाता है।
0 Comments