Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

गणेश चतुर्थी की तैयारी जोरों पर, मूर्तियों को दिया जा रहा अंतिम रूप


HALCHAL INDIA NEWS

कारीगरों में दिखा उत्साह, कोठी गेट बाजार में मूर्ति सजाती नजर आई युवती

हापुड़। गणेश चतुर्थी नजदीक आते ही शहर में उत्सव का माहौल बनने लगा है। गणपति बप्पा के आगमन को लेकर बाजारों से लेकर गलियों तक तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिरों और घरों में गणपति स्थापना की तैयारी के साथ-साथ कारीगर भी भगवान गणेश की मूर्तियों को सजाने में दिन-रात जुटे हैं।

सोमवार को कोठी गेट बाजार में एक युवती भगवान गणेश की मूर्ति को अंतिम रूप देती नजर आई। रंग-बिरंगे श्रृंगार, सुनहरी पगड़ी और आकर्षक पोशाक में भगवान गणेश की प्रतिमा को सजाया जा रहा था।



मिट्टी की मूर्तियों को मिल रही प्राथमिकता

इस बार पर्यावरण के प्रति लोगों की जागरूकता के चलते पारंपरिक पीओपी की बजाय मिट्टी और प्राकृतिक रंगों से बनी मूर्तियों की मांग बढ़ी है। स्थानीय मूर्तिकारों का कहना है कि लोग घरों में स्थापना के लिए छोटे आकार की इको-फ्रेंडली मूर्तियां अधिक पसंद कर रहे हैं।

सजावट का सामान भी खूब बिक रहा

बाजार में पंडाल सजाने के लिए झालर, फूल, रंगोली, और रोशनी के सामान की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। व्यापारियों का कहना है कि इस बार त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह है।



भक्तों में उत्साह, तैयारियां अंतिम दौर में

शहर के कई स्थानों पर मंडप सजाए जा रहे हैं। आयोजकों का कहना है कि स्थापना से पहले पूजा स्थल की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई और सजावट का काम तेजी से किया जा रहा है। बच्चे और युवा टोली बनाकर पंडाल सजाने में जुटे हैं।






Post a Comment

0 Comments