HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। हापुड़ नगर पालिका की अगली बोर्ड बैठक सोमवार सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। नगर निगम के स्रोतों के मुताबिक इस बार लगभग 74 पृष्ठों के विस्तृत एजेंडा में कुल 130 प्रस्ताव शामिल हैं, जिनमें विकास कार्यों के लिए लगभग 30 करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्रमुख हैं।
पिछली बोर्ड बैठक में विकास संबंधी प्रस्तावों को मंजूरी नहीं मिलने से करीब 20 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट रुके हुए थे और इससे शहर के कई निर्माण कार्य ठहरे हुए थे। नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि इस बार सड़कों, नालियों व नालों के निर्माण संबंधी सभी टेंडर पूरी तरह तैयार हैं और पुराने व नए प्रस्तावों को मिलाकर कुल मिलाकर करीब 30 करोड़ रुपये के प्रस्ताव बैठक में रखे जाएंगे। यदि ये प्रस्ताव पारित हो जाते हैं तो शहर में चल रहे व नई योजनाओं के काम में गति आएगी।
एजेंडा में 45 सार्वजनिक पार्कों के रखरखाव के लिए आउटसोर्सिंग के जरिए माली नियुक्त करने का प्रस्ताव भी शामिल है। माना जा रहा है कि इसकी मंजूरी के बाद हरित क्षेत्रों की साफ-सफाई व देखभाल में सुधार होगा।
इसके अलावा नगर निगम बोर्ड को गृह कर, जल कर तथा सीवर कर लागू करने से संबंधित प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए जाने हैं। कर लगाने के प्रस्ताव पास होने पर नगर निगम की राजस्व स्थिति सुदृढ़ होगी और दीर्घकालीन योजनाओं के लिए स्थायी फंड उपलब्ध हो सकेंगे।
अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि बैठक का एजेंडा तैयार कर लिया गया है और सोमवार को सुबह 11 बजे से बोर्ड की बैठक प्रारम्भ होगी। नगरपालिका सूत्रों का कहना है कि पिछली बार निर्णय न होने से उत्पन्न जाम की समस्या इस बार टाली नहीं जाएगी, इसलिए अधिकारियों और पार्षदों के बीच चर्चा तेज रहने की उम्मीद है।
Social Plugin