HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। हापुड़–पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) की 74वीं बोर्ड बैठक गुरुवार को मेरठ में मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कुल 11 प्रस्तावों में से 10 मंजूर किए गए और सबसे बड़ा निर्णय हरिपुर आवासीय योजना के विस्तार का लिया गया।
बैठक में लिया गया मुख्य निर्णय यह है कि पहले 22 हेक्टेयर में विकसित की जा रही हरिपुर आवासीय योजना को बढ़ाकर 30 हेक्टेयर किया जाएगा। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि योजना के और विस्तार व बजट संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजे जाएं; इसके बाद संबंधित भूमि का अधिग्रहण कर बिक्री व आवासीय विकास की प्रक्रिया आगे बढ़ाने का कार्यक्रम तय किया जाएगा।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़ ने बताया कि आनंद विहार व प्रीत विहार के बाद हरिपुर इस जिले की तीसरी बड़ी आवासीय परियोजना बनेगी, जो आवासीय मांग को पूरा करने में अहम योगदान देगी। बैठक में भवन मानचित्रों व भूमि उपयोग परिवर्तन से जुड़ी कई अन्य अनुशंसाएँ भी स्वीकृत की गईं:
-
ग्राम सबली में लगभग 15,997 वर्ग मीटर भूमि पर एकल आवासीय योजना हेतु मानचित्र अनुमोदित।
-
ग्राम धीरखेड़ा की 25.831 हेक्टेयर भूमि का भू-उपयोग हाईवे फैसिलिटी जोन व आंशिक कृषि से औद्योगिक उपयोग में परिवर्तित करने का प्रस्ताव पारित।
-
प्राधिकरण में सेवानिवृत्त कर्मियों व अधिकारियों को आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से नियुक्त करने का प्रस्ताव मंजूर।
-
प्राधिकरण स्तर पर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (PMU) चुनने का निर्णय लिया गया।
-
वहीं, ग्राम खेड़ा में जमीन के भू-उपयोग परिवर्तन से जुड़ा प्रस्ताव फिलहाल रोक दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय, उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़, तथा टीपी रतन शाह सहित अन्य आधिकारिक सदस्य मौजूद रहे। अधिकारियों के मुताबिक इन प्रस्तावों के पारित होने से आवासीय व औद्योगिक आधार का संतुलित विकास सम्भव होगा और क्षेत्र में निवेश व बुनियादी सुविधाओं में सुधार की राह खुलेगी।
Social Plugin