Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

फफूंदी वाली आचार खेप जब्त, 40 लाख का सामान सीज, घी-तेल के भी नमूने भेजे गए लैब


HALHAL INDIA NEWS

हापुड़, 10 अक्टूबर — खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन (FSSAI) की टीम ने गुरुवार को गढ़ रोड के पास पटना‑मुरादपुर मोड़ के निकट स्थित एक गोदाम पर छापा मार कर भारी मात्रा में खराब आचार बरामद किया। आधिकारिक जांच में करीब 37,500 किलो आचार में फफूंदी (फंगस) पाई गई, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 40 लाख रुपये आंका गया है। दोषी सामग्री को सीज कर नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

घटना का क्रम

टीम ने गोदाम में लगी करीब 250 नीली प्लास्टिक ड्रम खोलकर निरीक्षण किया। हर ड्रम में लगभग 150 किलोग्राम आचार भरा हुआ पाया गया। कई ड्रमों से तेज दुर्गंध आ रही थी और कुछ पर खुले तौर पर फफूंदी दिखी। साथ ही ड्रमों पर लिखी एक्सपायरी‑तारीखें भी कई महीने पुरानी दर्ज थीं, जिससे साफ हुआ कि यह माल उपभोक्ता के लिए खतरनाक है।

चंद्रलोक कॉलोनी पर भी छापे

उसी कार्रवाई के क्रम में टीम ने चंद्रलोक कॉलोनी स्थित एक व्यापारी श्री गणेश ट्रेडर्स के गोदाम की भी तलाशी ली। वहां से अलग-अलग ब्रांड के घी और तेल बरामद किए गए जिनमें प्रमुख हैं—

  • 118 किलो घी (मूल्य करीब ₹18,290),

  • 258 किलो रिफाइंड सोयाबीन तेल (मूल्य लगभग ₹3,56,000),

  • सरसों का तेल (मूल्य करीब ₹9,990)।
    सभी माल को सीज कर तीन‑तीन नमूने अलग‑अलग ले कर लैब में भेजे गए हैं।

टीम व आगे की कार्रवाई

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में यह निरीक्षण किया गया। टीम में खाद्य निरीक्षक आर.पी. गुप्ता, आर.पी. गंगवार और निरीक्षक साहिस्ता भी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि लैब रिपोर्ट मिलने पर विक्रेता के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई व जुर्माना लगाया जाएगा और यदि माल मिलावटी निकला तो नियमानुसार आपराधिक धाराएँ भी लगाई जाएँगी।

                                

विभाग ने दी चेतावनी

खाद्य सुरक्षा विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे संदिग्ध सुगंध या रंग बदलने वाले खाद्य पदार्थ न खरीदें और किसी भी संदिग्ध उत्पाद की सूचना तुरंत जिले के खाद्य कार्यालय को दें। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे मामलों पर निशाना बनाकर नियमित छापेमारी जारी रहेगी ताकि सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।