HALCHAL INDIA NEWS
हाफिजपुर, 10 अक्टूबर — जिले के हाफिजपुर क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस की चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन शातिरों और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई। जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी और सभी तीनों को पकड़ा गया। घटना के बाद इलाके में तनाव था, लेकिन पुलिस ने कड़ी कार्रवाई कर स्थिति नियंत्रित कर ली।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि थाना प्रभारी मनीष चौहान अपनी टीम के साथ महमूदपुर से आगे नहर किनारे वस्तुस्थिति की निगरानी कर रहे थे। उसी समय घुंघराला की दिशा से एक बाइक आती दिखाई दी जिस पर तीन युवक सवार थे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। बदले में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे दो पर वार हुआ और वे घायल हो गए। बाकी एक को भी काबू कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
-
ताहिर — मूल निवासी गांव सलाई, थाना देहात; वर्तमान पता मोहल्ला सद्दीकपुरा, पिलखुवा
-
फाजिल — निवासी गांव सलाई, वर्तमान पता मोहल्ला सद्दीकपुरा, पिलखुवा
-
सुल्तान — निवासी मोहल्ला सद्दीकपुरा, पिलखुवा
पुलिस ने बताया कि ताहिर व सुल्तान को पैर में गोली लगी है। सभी आरोपियों के विरुद्ध चोरी व अन्य आपराधिक मामलों में नाम दर्ज हैं और वे पहले से ही वांछित बताए जा रहे हैं।
बरामदगी व आगे की जांच
घटना स्थल से एक अवैध तमंचा, कुछ कारतूस तथा चोरी की आशंका वाली बाइक भी बरामद की गई है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहाँ पुलिस उनकी निगरानी कर रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की समीक्षा की और आरोपियों के नेटवर्क की जाँच तेज करने के निर्देश दिये हैं।
पुलिस का कहना है कि घटना में किसी अधिकारी या जनसामान्य को गंभीर चोट नहीं आई है। जांच के बाद आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Social Plugin