Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

किठौर व मोदीनगर मार्ग पर बढ़ेंगे बस फेरे, त्योहारी भीड़ को देखते हुए राहत की तैयारी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़, 10 अक्टूबर — त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही हापुड़ डिपो ने किठौर और मोदीनगर मार्गों पर अतिरिक्त बस फेरे चलाने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य इन रूटों पर बढ़ती भीड़ को संभालना और यात्रियों को सुगम आवागमन उपलब्ध कराना बताया गया है।

डिपो के अधिकारियों के अनुसार किठौर व मोदीनगर मार्गों पर रोजाना करीब दो हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। त्योहारों के चलते इन मार्गों की मांग और बढ़ गई है, इसलिए लोकल रूटों पर नियमित आवृत्ति में वृद्धि की जा रही है ताकि यात्रियों को सवारियों में कमी और लंबी प्रतीक्षा से निजात मिल सके।

एआरएम रणधीर सिंह ने बताया, “त्योहारी दिनों में यात्रियों की संख्या में तेज बढ़ोतरी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए किठौर व मोदीनगर रूट पर अतिरिक्त गाड़ियाँ व फेरे लगाए जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि यात्री समय पर अपनी मंजिल तक सुरक्षित व आराम से पहुँचें।”

प्रमुख बातें

  • किठौर व मोदीनगर मार्गों पर प्रतिदिन लगभग 2,000+ यात्री सफर करते हैं।

  • त्योहारों के मद्देनजर लोकल रूटों पर अतिरिक्त फेरे व बसें चालू की जाएंगी।

  • हापुड़ डिपो दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर व मुरादाबाद समेत कई बडी़ दिशा-निर्देश मार्ग भी संचालित करता है।

पुलिस और यातायात प्रबंधन विभाग से समन्वय कर बसों के आवागमन को सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने यात्रियों से भीड़-भाड़ से बचने के लिए समय से पहले स्टेशन पहुँचना और यदि संभव हो तो टिकट अग्रिम बुक करने की अपील की है।