HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़, 10 अक्टूबर —
शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक छोटे बच्चों में इन दिनों एक अजीब किस्म की बीमारी तेजी से फैल रही है। कई बच्चों को तेज बुखार के साथ हाथ, पैर और मुंह में छाले हो रहे हैं, जिससे अभिभावकों में चिंता का माहौल है। चिकित्सकों का कहना है कि यह कोई माता या चेचक नहीं, बल्कि एक विशेष प्रकार का वायरल संक्रमण है, जिसे 'हैंड फुट माउथ डिजीज' कहा जाता है।
👶 छोटे बच्चों को ज्यादा खतरा
इस बीमारी का असर सबसे ज्यादा 10 साल से कम उम्र के बच्चों में देखने को मिल रहा है। पहले दिन हल्का या तेज बुखार आता है और फिर अगले एक-दो दिन में मुंह, गले, हाथ और पैरों पर छोटे-छोटे दर्दभरे छाले उभर आते हैं। इससे बच्चों को खाना-पीना मुश्किल हो जाता है और वे बेहद असहज महसूस करते हैं।
🏥 ओपीडी में लगातार आ रहे मामले
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. समरेंद्र राय ने बताया कि,
"पिछले कुछ दिनों में ऐसे बच्चों की संख्या बढ़ी है, जिन्हें छाले और बुखार की समस्या लेकर लाया जा रहा है। कई परिजन इसे माता या चिकनपॉक्स समझ रहे हैं, लेकिन यह वायरल संक्रमण का नया रूप है, जो बच्चों में सामान्य रूप से 3-5 दिन में ठीक हो जाता है।"
🧼 क्या रखें सावधानी?
बच्चों को भीड़भाड़ से दूर रखें
छाले होने पर ठंडी चीजें जैसे नारियल पानी, ठंडा दूध आदि दें
मसालेदार, गरम व खट्टे खाद्य पदार्थ न दें
बच्चों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें
तेज बुखार या उल्टी-दस्त होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें
📊 बढ़ रहे हैं वायरल और स्किन इंफेक्शन के केस
डॉक्टरों के अनुसार बदलते मौसम के चलते बच्चों में वायरल बुखार, एलर्जी और त्वचा रोग के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है। कई जगह स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी ऐसे केस सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की अपील है कि अभिभावक सतर्क रहें और बच्चों के खानपान से लेकर दिनचर्या तक विशेष सावधानी बरतें, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin