Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पिलखुवा में दुकानों की नीलामी में लगी रिकॉर्डतोड़ बोली

HALCHAL INDIA NEWS


पिलखुवा। नगर पालिका परिसर में दुकानों की नीलामी के दौरान खरीदारों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पालिका द्वारा निर्धारित 12 दुकानों में से 9 दुकानों की बोली प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इन दुकानों के लिए कुल 2 करोड़ 40 लाख रुपये तक की सर्वोच्च बोली लगी, जबकि नीलामी के दौरान 55 लाख रुपये बतौर सुरक्षा राशि जमा कराए गए।

सुबह शुरू हुई नीलामी देर दोपहर तक चलती रही, इस दौरान खरीदारों ने लगातार कई चरणों में एक-दूसरे से अधिक बोली लगाने की कोशिश की। परिसर में पचास से अधिक लोग मौजूद रहे, जिससे हर दुकान के लिए प्रतिस्पर्धा और भी तेज हो गई।

अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि पूरी नीलामी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से कराई गई और सभी नियमों का पालन किया गया।