Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

चार प्रमुख सड़कों पर इंटरलॉकिंग साइड पटरी प्रोजेक्ट के टेंडर की डेडलाइन बढ़ी


HALCHAL INDI A NEWS

हापुड़। शहर में धूल प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा चार अहम मार्गों के किनारे इंटरलॉकिंग साइड पटरी बनाने की योजना के लिए जारी टेंडर प्रक्रिया की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक ठेकेदार 26 नवंबर तक अपने प्रस्ताव जमा कर सकेंगे। पूरे कार्य पर करीब 7.69 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है।

शहर के इन मुख्य मार्गों के किनारे लंबे समय से कच्ची जगह होने के कारण वाहनों के गुजरते ही धूल हवा में फैल जाती है, जिससे लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रोजेक्ट के लिए धनराशि उपलब्ध कराई थी।

बजट जारी होने के लगभग दो महीने बाद पालिका प्रशासन ने टेंडर आमंत्रित किए थे। पहले अंतिम तिथि 17 नवंबर निर्धारित की गई थी, जिसे अब तकनीकी कारणों से बढ़ाया गया है।

उपलब्ध धनराशि में से 3.58 करोड़ रुपये की लागत से गढ़ रोड पर रेलवे लाइन के पास से लेकर ततारपुर बाइपास तक दोनों ओर इंटरलॉकिंग पटरियाँ बिछाई जानी हैं।
अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि तकनीकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए टेंडर की समय-सीमा बढ़ाई गई है।