HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। शहर की प्रमुख सड़कें और व्यस्त बाजार दिनों-दिन अतिक्रमण की चपेट में आते जा रहे हैं। फुटपाथों पर दुकानदारों द्वारा सामान फैलाने और ठेलों की भीड़ लगने से आवाजाही बाधित हो रही है। नतीजतन, कई मार्गों पर जाम आम बात बन गई है, लेकिन जिम्मेदार विभागों की ओर से अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है।
नगर पालिका समय-समय पर शहर को जाम रहित करने की बात करती है, परंतु योजनाएं केवल घोषणाओं तक सीमित रह जाती हैं। हाल ही में सभी मुख्य मार्गों व बाजारों में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने की बात कही गई थी। गढ़ रोड फ्लाईओवर से गोल मार्केट तक तो मुनादी कराकर लोगों को चेताया भी गया, लेकिन तय तारीख आते ही कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई।
अतिक्रमण के कारण कई चौड़ी सड़कें संकरी दिखने लगी हैं। गोल मार्केट क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा सड़क पर कब्जे के चलते दोनों ओर से रास्ता सिकुड़ता जा रहा है, जिसकी वजह से जाम लगना आम बात हो गई है।
अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा के अनुसार, शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए प्रयास जारी हैं। जल्द ही पुलिस विभाग के सहयोग से व्यापक अभियान चलाकर अतिक्रमण समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin