HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के पहले हापुड़ ब्लॉक में गांवों के विकास कार्यों को गति देने के लिए लगभग 1.04 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। विभिन्न गांवों में सड़क और इंटरलॉकिंग मार्गों का निर्माण शुरू हो चुका है।
मुख्य विकास कार्यों में शामिल हैं:
-
जरोठी गांव में इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण।
-
सिमरौली गांव में बागड़पुर रोड से सीसी रोड।
-
हसनपुर और नली हुसैनपुर में खड़ंजा और श्मशान घाट से काली सड़क तक सीसी रोड।
-
टियाला और शाब्दीपुर में इंटरलॉकिंग सड़कें।
-
नूरपुर और मलकपुर में इंटरलॉकिंग मार्ग।
-
कस्तला, दोयमी और कमालपुर में सीसी रोड और इंटरलॉकिंग सड़क।
बीडीओ श्रुति सिंह ने बताया कि अक्टूबर में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं। सभी निर्माण कार्य जल्द पूरा कर ग्रामीणों को सुविधा प्रदान की जाएगी।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin