HALCHAL INDIA NEWS
गढ़मुक्तेश्वर। महावीर कॉलोनी में महिलाओं के समूह को आसान किस्तों पर ऋण देने का झांसा देकर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने लगभग 10 लाख रुपये हड़प लिए।
पीड़ितों ने बताया कि आरोपियों ने कॉलोनी में किराए के मकान में ‘आराध्या फाइनेंस’ का कार्यालय खोला और कंप्यूटर व अन्य जरूरी सामग्री रखी। महिलाओं को समूह बनाकर ऋण उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया और फाइल चार्ज के नाम पर प्रत्येक महिला से 2,340 रुपये वसूले गए। कई महीनों तक कार्यालय खुला रहा और सैकड़ों महिलाओं ने पंजीकरण कराया।
18 दिसंबर से ऋण देने का वादा करने के बाद कार्यालय अचानक बंद पाया गया और कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी बंद थे। पीड़ित महिलाएं कोतवाली पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाएगा।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin