HALCHAL INDIA NEWS
गढ़मुक्तेश्वर। पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 नयाबांस बख्तावरपुर में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी देखने को मिली। वार्ड के कई निवासियों ने निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए पालिका कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान पानी की निकासी की सही व्यवस्था नहीं की जा रही है। उनका आरोप है कि पानी को मुख्य नाले की ओर ले जाने के बजाय घरों और घेरों की दिशा में मोड़ा जा रहा है, जिससे भविष्य में जलभराव और अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
वहीं, इस मामले में वार्ड सभासद किरण देवी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सड़क का ढलाव केवल एक दिशा में करवाना चाहते हैं, जिससे दूसरी ओर स्थित खेतों और किसानों को नुकसान हो सकता है। उनके अनुसार सड़क निर्माण कार्य तय मानकों और स्वीकृत एस्टीमेट के अनुसार कराया जा रहा है।
पालिका चेयरमैन राकेश कुमार बजरंगी ने कहा कि ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कार्य गुणवत्ता और मानक के अनुरूप ही किया जाए। यदि निरीक्षण में कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पालिका क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे हैं।



.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin