HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए मंगलवार को परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। इस दौरान नियमों का पालन न करने पर 12 ऑटो रिक्शा जब्त किए गए, जबकि 20 से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।
एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे और यातायात निरीक्षक छविराम सिंह के नेतृत्व में टीम ने तहसील चौराहा, मेरठ रोड तिराहा और दिल्ली रोड सहित कई प्रमुख स्थानों पर वाहनों की जांच की। जांच के दौरान कई ऑटो चालकों के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं पाए गए।
फिटनेस प्रमाण-पत्र न होने और अन्य कमियों के चलते 12 ऑटो को सीज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि बिना वैध कागजात वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे ने कहा कि ऐसे अभियान रोजाना चलाए जा रहे हैं और आगे भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin