HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
हमले और अपहरण के एक मामले में पुलिस ने एएसपी के निर्देश पर दो भाइयों समेत 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना बहादुरगढ़ के गांव सिकंदरपुर के ललित कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि 18 नवंबर को वह हापुड़ कचहरी गए थे। लौटते समय गढ़ रोड स्थित सुप्रीत पेट्रोल पंप के पास जसविंद्र, पुनीत और 12 अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला किया। ललित गंभीर रूप से घायल हो गए और आरोप है कि उन्हें अपहरण कर सोटावाली गांव के एक कमरे में बंद कर दिया गया। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर पुलिस को सूचना दे पाए।
शिकायत में यह भी बताया गया कि घायल होने के बावजूद चौकी में उनका मेडिकल नहीं कराया गया और पुलिस ने आरोपियों को छोड़ दिया। आठ दिसंबर को 1076 पर भी शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि एएसपी के निर्देश पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin