HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा से पहले होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षाओं की रूपरेखा तय कर दी है। हापुड़ जिले में इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दूसरे चरण में 2 फरवरी से 9 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा।
बोर्ड की मुख्य परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों का मूल्यांकन करने के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी कराई जाएंगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की लिखित प्री-बोर्ड परीक्षाएं 10 जनवरी तक पूरी कराने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 18 फरवरी से प्रारंभ होंगी।
इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए परीक्षा कक्षों में निगरानी व्यवस्था सख्त रहेगी। वहीं हाईस्कूल स्तर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं पहले की तरह आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर ही कराई जाएंगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. श्वेता पूठिया ने जानकारी दी कि हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को अपने निर्धारित अग्रसारण केंद्र पर जाकर संबंधित प्रधानाचार्य से संपर्क करना होगा। उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों को प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी समय से पूरी करने और दिसंबर माह तक पाठ्यक्रम समाप्त कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin