HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
कड़ाके की ठंड के बीच रविवार को शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रही। शहरी क्षेत्र में बिजली देने वाले तीन प्रमुख बिजलीघरों को तकनीकी सुधार और उपकरण बदलने के चलते कई घंटों तक बंद रखना पड़ा, जिससे लगभग दस हजार से अधिक घरों में अंधेरा छाया रहा।
जिले में आरडीएसएस और बिजनेस प्लान के तहत विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम चल रहा है। इसी क्रम में उपखंड क्षेत्र द्वितीय के प्रीत विहार बिजलीघर पर वीसीबी ब्रेकर की अदला-बदली और आवश्यक रखरखाव किया गया। इस वजह से प्रीत विहार, दिल्ली रोड, अच्छेजा, चमरी और लक्ष्मणगढ़ी इलाकों में सुबह से शाम तक बिजली आपूर्ति बंद रही।
इसके साथ ही आनंद विहार बिजलीघर से जुड़ी लाइनों पर पुराने और क्षतिग्रस्त खंभों को बदला गया, जिसके कारण आनंद विहार, रघुनाथपुर, पूठा हुसैनपुर, चंदपुरा, रामपुर और रेलवे के स्वतंत्र फीडर क्षेत्र में भी दिनभर बिजली नहीं मिल सकी।
वहीं अतरपुरा बिजलीघर के स्विच यार्ड में तकनीकी कार्य होने के चलते सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक आपूर्ति पूरी तरह रोकी गई। इस बिजलीघर से जुड़े करीब 5700 उपभोक्ताओं को गोल मार्केट, प्रेमपुरा, अतरपुरा, कसेरठ बाजार और गढ़ रोड सहित कई क्षेत्रों में परेशानी झेलनी पड़ी।
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता आशीष कौशल के अनुसार, भविष्य में निर्बाध और बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कार्य कराए गए हैं। अब उपभोक्ताओं को पहले की तुलना में कम दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin