Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में सड़क नेटवर्क होगा मजबूत, 200 करोड़ की लागत से 195 विकास कार्य प्रस्तावित


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़।

जिले में यातायात सुविधा सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग ने बड़ी योजना तैयार की है। करीब 200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से सड़कों के निर्माण और मरम्मत से जुड़े 195 कार्यों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। अनुमति मिलने के बाद इन कार्यों को शुरू किया जाएगा।

हापुड़ कई राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ा हुआ है, लेकिन उनसे जुड़े ग्रामीण मार्ग, सर्विस रोड और संपर्क सड़कें लंबे समय से खराब हालत में हैं। इसी को देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने जिलेभर में ऐसे मार्गों की सूची तैयार की है, जिन्हें या तो नए सिरे से बनाया जाना है या जिनका पुनर्निर्माण जरूरी है।

इस योजना में जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों के सुझाव भी शामिल किए गए हैं। सदर, धौलाना और गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों द्वारा जनता की मांग के आधार पर दिए गए प्रस्तावों को विभागीय कार्ययोजना में जोड़ा गया है।

प्रस्तावित योजना के तहत कुल 195 सड़कों पर काम किया जाएगा, जिनकी संयुक्त लंबाई करीब 260 किलोमीटर से अधिक होगी। इसके अलावा क्षतिग्रस्त सड़कों पर पैचवर्क, चौड़ीकरण और मरम्मत के कार्य भी कराए जाएंगे।

लोक निर्माण विभाग के अनुसार प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजा जा चुका है और स्वीकृति मिलने की प्रक्रिया चल रही है। उम्मीद है कि मंजूरी के बाद जिले में सड़क निर्माण कार्यों को गति मिलेगी और आवागमन में लोगों को राहत मिलेगी।