Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में घने कोहरे ने बढ़ाई ठंड, विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर तक


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़ 

जिले में अब कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। सुबह घने कोहरे ने ठंड का असर बढ़ा दिया। प्रातःकाल में शहर और आस-पास के इलाकों में विजिबिलिटी मात्र 50 मीटर तक रह गई, जिससे वाहन चालकों को हेडलाइट और पार्किंग लाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा।

शहरी क्षेत्रों जैसे दिल्ली रोड, फ्रीगंज रोड, रेलवे रोड, गढ़ रोड और बुलंदशहर रोड में कोहरा देखा गया। वहीं हापुड़ के आउटर क्षेत्र और बाबूगढ़, देहात, सिंभावली, गढ़मुक्तेश्वर, धौलाना आदि इलाके भी कोहरे से ढक गए। चिकित्सकों ने सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने और सावधानी बरतने की सलाह दी।