Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के चलते हापुड़ के 79 हजार पुराने वाहन प्रतिबंधित


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता को सुधारने के लिए लागू किए गए सख्त नियमों का असर हापुड़ जिले के वाहन चालकों पर भी पड़ेगा। जिले में पंजीकृत बीएस-6 मानक से नीचे के लगभग 79 हजार वाहनों को अब दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

परिवहन विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार हापुड़ में बीएस-4 श्रेणी के 65,436 वाहन और बीएस-3 श्रेणी के 13,837 वाहन पंजीकृत हैं। दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बुधवार रात दिल्ली सरकार ने ग्रेप-4 के तहत नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे के अनुसार, इन आदेशों के अंतर्गत प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से बीएस-3 और बीएस-4 वाहनों के संचालन पर रोक लगाई गई है। नियमों के लागू होने के बाद ऐसे वाहन अब दिल्ली की सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।