Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

युवा उत्सव में जेएमएस वर्ल्ड स्कूल का जलवा, माही बाना ने मारी बाज़ी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने मंडल स्तरीय युवा उत्सव में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय के साथ-साथ जनपद हापुड़ का नाम रोशन किया है। कहानी लेखन प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा माही बाना ने प्रथम स्थान हासिल कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी जगह सुनिश्चित की है। अब माही 22 से 24 दिसंबर तक लखनऊ में आयोजित होने वाले नेशनल युवा उत्सव में हापुड़ का प्रतिनिधित्व करेंगी।मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में माही बाना की रचनात्मक प्रतिभा ने निर्णायकों को खासा प्रभावित किया। उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय में खुशी का माहौल है और शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ छात्र-छात्राएं भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

प्रतियोगिता में केवल साहित्य ही नहीं, बल्कि विज्ञान के क्षेत्र में भी जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रा सिद्दी त्यागी ने अपने सहपाठियों शशका, जिज्ञासा और सूजल के साथ मिलकर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय की उपलब्धियों में एक और अध्याय जोड़ा। इस सफलता पर विद्यालय के सचिव डॉ. रोहन सिंघल ने प्रधानाचार्या डॉ. निधि मलिक एवं समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय के अनुशासित शैक्षणिक वातावरण और शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि माही बाना राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराकर जनपद का नाम रोशन करेंगी।

                                                         

विद्यालय के प्रबंधक डॉ. आयुष सिंघल ने भी विजयी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरंतर परिश्रम और आत्मविश्वास ही सफलता की असली कुंजी है। वहीं, प्रधानाचार्या डॉ. निधि मलिक ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जेएमएस वर्ल्ड स्कूल हमेशा ऐसे मंच उपलब्ध कराता रहेगा, जहां छात्र अपनी प्रतिभा को निखार सकें। इस अवसर पर विद्यालय की एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर कांता पलवालिया के प्रयासों की भी सराहना की गई। मंडल स्तर से लेकर राष्ट्रीय मंच तक पहुंचने वाली इस सफलता ने जेएमएस वर्ल्ड स्कूल को शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में एक बार फिर अग्रणी साबित किया है।