Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हाईवे पर रोडवेज और स्कूल बस की भिड़ंत, कई छात्र घायल


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर। गांव अल्लाबख्शपुर के पास बुधवार सुबह हाईवे पर रोडवेज और स्कूल बस की टक्कर हो गई, जिसमें कई छात्र मामूली रूप से घायल हो गए। सभी छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

डीएम पब्लिक स्कूल की बस सुबह ब्रजघाट और अल्लाबख्शपुर के छात्रों को लेकर गढ़ की ओर जा रही थी। इसी दौरान हाईवे किनारे ढाबे से विपरीत दिशा में आ रही रोडवेज बस ने लापरवाही से स्कूल बस से टक्कर मार दी। टक्कर में स्कूल बस के शीशे टूट गए और आठ छात्र मामूली रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया। छात्रों में डर फैल गया और सूचना मिलते ही परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि किसी छात्र की चोट गंभीर नहीं है और मामले की जांच कर चालक की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।