Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से दो भाई घायल, चालक के खिलाफ मामला दर्ज


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

नगर कोतवाली क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर के पास बाइक पर खड़े दो सगे भाइयों को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव अयादनगर निवासी जिले सिंह ने बताया कि उनके पुत्र सतेंद्र और त्रिवेंद्र सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे सड़क किनारे बाइक पर खड़े थे, तभी बस ने उन्हें टक्कर मारी। हादसे में सतेंद्र का पैर दो जगह से टूट गया और त्रिवेंद्र के कूल्हे में गंभीर चोट आई।

सीओ वरुण मिश्रा ने कहा कि पिता की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बस नंबर के आधार पर चालक की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।