Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

गन्ना भुगतान लंबित रहने के बीच एफडी का मामला, सिंभावली चीनी मिल से मांगा गया जवाब


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जिले के किसानों का गन्ना भुगतान अब तक लंबित होने के बावजूद सिंभावली चीनी मिल द्वारा बैंक में बड़ी धनराशि जमा कराने की सूचना सामने आई है। इस प्रकरण को गंभीर मानते हुए जिला प्रशासन ने मिल प्रबंधन को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

प्रशासन द्वारा भेजे गए पत्र में लगभग 9 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट का उल्लेख है, जबकि अधिकारियों को आशंका है कि एफडी की वास्तविक राशि इससे कहीं अधिक, लगभग 95 करोड़ रुपये तक हो सकती है। यह मामला इसलिए संवेदनशील है क्योंकि मिल पर किसानों का करीब 120 करोड़ रुपये का बकाया बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बीते कुछ वर्षों से संबंधित चीनी मिलों की आर्थिक स्थिति कमजोर बनी हुई है। भुगतान में देरी के कारण समूह की चिलवरिया चीनी मिल में मौजूदा पेराई सत्र शुरू नहीं हो सका है। वहीं सिंभावली और ब्रजनाथपुर इकाइयों पर भी पुराने सत्र का भुगतान अटका होने से नए सत्र की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।

एफडी से जुड़ी शिकायतें पहले बहराइच और अब हापुड़ जिले में सामने आने के बाद प्रशासन ने आधिकारिक जांच शुरू की है। मिल प्रबंधन से एफडी से संबंधित सभी विवरण मांगे गए हैं, हालांकि अभी तक कोई औपचारिक जवाब प्राप्त नहीं हुआ है।

जिला गन्ना अधिकारी बीके पटेल के अनुसार, एफडी को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। शुरुआती जानकारी में 9 करोड़ रुपये की एफडी सामने आई है, लेकिन राशि अधिक होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। मिल की ओर से उत्तर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।