Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

गन्ने के रस की उबलती कड़ाही में गिरा मजदूर, हालत नाजुक


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पसवाड़ा में कोल्हू पर काम करते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया। संतुलन बिगड़ने से एक मजदूर उबलते गन्ने के रस से भरी कड़ाही में गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया गया है कि गांव निवासी लगभग 50 वर्षीय सूरजपाल लंबे समय से गुड़ बनाने के कार्य से जुड़े हुए हैं। इन दिनों वह गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक कोल्हू पर काम कर रहे थे। बुधवार रात ड्यूटी के बाद गुरुवार सुबह काम खत्म कर वह वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े आठ बजे कड़ाही के पास से गुजरते समय उनका पैर फिसल गया और वह सीधे गर्म रस में जा गिरे।

मजदूर की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उन्हें कड़ाही से बाहर निकाला। हादसे में वह लगभग आधे शरीर तक झुलस गए। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया।

क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि इस घटना को लेकर अभी तक पुलिस को कोई लिखित सूचना प्राप्त नहीं हुई है।