HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले में छह सड़कों के निर्माण की तैयारी की गई है। इन मार्गों की कुल लंबाई लगभग 6.59 किलोमीटर होगी, जिस पर करीब 4.15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शासन की मंजूरी मिलने के बाद विभाग ने निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है।
विभागीय जानकारी के अनुसार डीडीजी मार्ग से कपूरपुर तक 1.30 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण लगभग 73 लाख रुपये से कराया जाएगा। छपकौली जूनियर हाईस्कूल मार्ग से सत्तावन नूरपुर काकोड़ी मार्ग पर एक किलोमीटर लंबे अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए 62.68 लाख रुपये खर्च होंगे। वहीं हरसिंहपुर साबउद्दीपुर मार्ग से मोरपुर हरसिंहपुर तक 1.29 किलोमीटर लंबे मिसिंग लिंक का निर्माण 81 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त ग्राम सैदपुर पुल से जनपद सीमा स्थित साइफन पुलिस चौकी तक एक किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 64.44 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम शौगड से कल्याणेश्वर महादेव मंदिर तक दोयमी-धनौरा-वझीलपुर मार्ग पर मिसिंग लिंक के निर्माण में 70.97 लाख रुपये खर्च होंगे। वहीं असरा मार्ग को खड़खड़ी मलकपुर मार्ग से जोड़ने वाले एक किलोमीटर लंबे नए मार्ग का निर्माण 63.13 लाख रुपये में कराया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सभी कार्यों को शासन से स्वीकृति मिल चुकी है और टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin