Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सीएचसी की बदहाल व्यवस्था पर सीएमओ सख्त, अधीक्षक से मांगा जवाब

HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सामने आई अव्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने नाराजगी जताई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब करते हुए मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं नेत्र रोग विशेषज्ञ के अवकाश पर होने के कारण गुरुवार को भी कई मरीजों को बिना इलाज लौटना पड़ा।

जिले की आठ सामुदायिक स्वास्थ्य इकाइयों में केवल हापुड़ सीएचसी पर ही नेत्र रोग विशेषज्ञ की तैनाती है। उनकी तबीयत खराब होने के चलते उन्हें 12 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अवकाश दिया गया है। ऐसे में आंखों से जुड़ी परेशानियों और मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए पहुंचे मरीजों को नोटिस बोर्ड पर डॉक्टर के अवकाश की सूचना देखकर निराश होकर वापस लौटना पड़ा। बताया गया कि करीब 20 से अधिक मरीज इलाज नहीं करा सके।

बुधवार को सीएचसी में बिजली आपूर्ति बाधित रहने, ओपीडी में पर्याप्त डॉक्टरों की मौजूदगी न होने और परिसर में गंदगी पाए जाने की शिकायतें मिली थीं। इन्हीं मामलों को लेकर सीएमओ ने अधीक्षक से जवाब मांगा है और व्यवस्थाओं में सुधार के सख्त निर्देश दिए हैं।

गुरुवार को जनरल ओपीडी में वायरल, सर्दी-खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या अधिक रही। इस संबंध में सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि नेत्र रोग विशेषज्ञ स्वास्थ्य कारणों से अवकाश पर हैं और यदि सीएचसी की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।