Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

अमृत भारत योजना के तहत हापुड़ स्टेशन की बदलेगी सूरत


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हापुड़ रेलवे स्टेशन को आधुनिक रूप दिया जा रहा है। स्टेशन परिसर को आकर्षक बनाने के लिए सजावटी लाइटें लगाई जा रही हैं, जिससे आने वाले दिनों में स्टेशन की रौनक बढ़ती नजर आएगी।

स्टेशन के नवीनीकरण कार्य में प्लेटफार्मों की ऊंचाई बढ़ाना, यात्री प्रतीक्षालय, प्रवेश द्वार और टिकट सुविधा केंद्रों का सुधार लगभग पूरा हो चुका है। इसके साथ ही स्टेशन परिसर के दोनों ओर करीब 70 सजावटी लाइटें लगाए जाने की योजना है, जिनमें से आधी से अधिक लाइटें स्थापित की जा चुकी हैं।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भविष्य में फुट ओवरब्रिज, लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी। मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने का कार्य लगातार जारी है।