HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
रविवार को जिले में मौसम का मिजाज सर्द बना रहा। सुबह के समय कोहरे का असर कम जरूर था, लेकिन पूरे दिन धूप नहीं निकली। ठंडी और बर्फीली हवाओं के कारण गलन बढ़ गई, जिससे लोग दिनभर सर्दी से परेशान रहे।
पिछले कई दिनों से जारी घने कोहरे से रविवार को कुछ राहत मिली, लेकिन धुंध और बादलों के कारण सूरज के दर्शन नहीं हो सके। बढ़ती ठंड के चलते लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते दिखाई दिए।
रविवार को जिले का अधिकतम तापमान लगभग 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार करीब पांच किलोमीटर प्रति घंटा रही। अवकाश होने के बावजूद ठंड की वजह से बाजारों और सड़कों पर आवाजाही कम रही और शाम ढलते ही अधिकांश स्थानों पर सन्नाटा पसर गया।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी क्षेत्रों में महसूस किया जा रहा है। आने वाले चार से पांच दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। ठंड को देखते हुए जिले के सभी स्कूल 23 दिसंबर तक बंद रहेंगे।



.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin