HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़ में अत्यधिक शीतलहर और कोहरे के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 22 और 23 दिसंबर, 2025 को बंद रहेंगे। यह आदेश जिलाधिकारी हापुड़ के निर्देशों के अनुपालन में जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) द्वारा जारी किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. श्वेता पूठिया द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जनपद में संचालित समस्त परिषदीय, राजकीय, माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई / आईसीएसई विद्यालय और संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों पर यह अवकाश लागू होगा। विद्यालय 24 दिसंबर, 2025 से सामान्य रूप से संचालित होंगे।
अवकाश की अवधि में, विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को विद्यालय में उपस्थित रहना होगा। इस दौरान वे विद्यालयों में संचालित योजनाओं, परीक्षाओं, पोर्टल पर ऑनलाइन कायों के साथ-साथ ऑनलाइन विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करेंगे। आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin