HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
सर्द मौसम के बीच जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पा रही है। अस्पताल की ओर से उपलब्ध कराए गए कंबल हल्के होने के कारण कारगर साबित नहीं हो रहे हैं, जिससे मरीजों को अपने घरों से गर्म कपड़े और मोटे कंबल मंगवाने पड़ रहे हैं।
शुक्रवार को अस्पताल के कई वार्डों में मरीज ठंड से परेशान नजर आए। कई बेडों पर मरीज निजी कंबलों में लिपटे हुए थे। मरीजों और उनके तीमारदारों का कहना है कि अस्पताल द्वारा दिए गए कंबल सर्दी के लिहाज से नाकाफी हैं। इसके अलावा कुछ वार्डों में हीटर भी चालू अवस्था में नहीं मिले।
पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। शासन की ओर से ठंड को देखते हुए अस्पतालों में मरीजों की देखभाल को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन धरातल पर व्यवस्थाएं कमजोर दिखाई दे रही हैं। यह समस्या केवल जिला अस्पताल तक सीमित नहीं बताई जा रही है।
मरीजों का कहना है कि अस्पताल में कंबलों की संख्या पर्याप्त है, लेकिन उनकी गुणवत्ता ऐसी नहीं है कि वे ठंड से सुरक्षा दे सकें।
इस मामले में जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हेमलता ने कहा कि वार्डों में सर्दी से बचाव के लिए जरूरी इंतजाम किए गए हैं। हीटर भी उपलब्ध कराए गए हैं और कंबलों को लेकर किसी प्रकार की शिकायत अब तक दर्ज नहीं कराई गई है। यदि किसी मरीज को परेशानी होती है तो तत्काल समाधान कराया जाएगा।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin