HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग ने ऐसे ईंट-भट्टा संचालकों की पहचान करना शुरू कर दी है जो टैक्स जमा करने में उत्सुक नहीं हैं। खासतौर पर वे संचालक जिनका वार्षिक टैक्स दो लाख रुपये से कम है, अब विभाग की निगरानी में हैं।
राज्य कर विभाग के चार खंडों में कुल 135 ईंट-भट्टे पंजीकृत हैं, जिनमें खंड तीन में सबसे अधिक 53 ईंट-भट्टे हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर धौलाना क्षेत्र में पांच और गढ़मुक्तेश्वर में आठ ईंट-भट्टों की जांच की गई। इस दौरान उत्पादन और स्टॉक का भी सर्वे किया जा रहा है, ताकि कारोबार का सही अनुमान लगाया जा सके।
एसजीएसटी ग्रेड एक के अपर आयुक्त मानवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जांच जारी है और यदि टैक्स चोरी पाई जाती है तो विभाग कार्रवाई करेगा।



.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin