Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पावर कट से सीएचसी में अव्यवस्था, मरीजों को मोबाइल टॉर्च में मिली सेवाएं


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को बिजली कटने से ओपीडी और अन्य मेडिकल सुविधाएं प्रभावित रहीं। अस्पताल में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में ही मरीजों का इलाज और दवाइयां बांटी गईं।

बिजली गुल होने के कारण करीब ढाई घंटे तक सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीनें बंद रहीं। इससे दूर-दराज से इलाज कराने आए मरीजों को लौटना पड़ा। अस्पताल का जनरेटर भी ढाई घंटे बाद चालू हो सका, लेकिन एक घंटे में बंद कर दिया गया, जिससे जांच और सेवाओं में परेशानी बनी रही।

हापुड़ सीएचसी शहर का सबसे बड़ा ओपीडी केंद्र है, जहां बुधवार को लगभग 650 नए पर्चे बने। पावर कट के दौरान केवल एक चिकित्सक ही ओपीडी में मौजूद थे।

सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि अस्पतालों में पावर कट के दौरान जनरेटर चलाने के निर्देश हैं। इस घटना की जांच की जाएगी और किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।