HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
मोहल्ला इंद्रगढ़ी स्थित रेलवे फाटक से गांव भटैल को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग को जल्द ही चौड़ा किया जाएगा। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने निर्माण से जुड़ी टेंडर प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है। संभावना है कि 15 जनवरी के बाद सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा।
करीब 10 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वर्तमान में सड़क की चौड़ाई लगभग 3.75 मीटर है, जिसे बढ़ाकर 5.50 मीटर किया जाएगा। सड़क के चौड़े होने से रोजाना इस मार्ग से गुजरने वाले करीब आठ हजार वाहन चालकों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।
यह सड़क इंद्रगढ़ी रेलवे फाटक से शुरू होकर चौधरी ताराचंद इंटर व डिग्री कॉलेज, सुल्तानपुर, गोंदी, सलाई, काठीखेड़ा, काकर, हसनपुर और अयादनगर होते हुए भटैल गांव तक जाएगी। परियोजना को अक्टूबर माह में मुख्यमंत्री कार्यालय से मंजूरी मिली थी।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है और निर्धारित समय के अनुसार जनवरी के दूसरे पखवाड़े में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin