Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पिलखुवा हाईवे लूट मामले में पुलिस की दबिश, कार से भी मिले सुराग


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

पिलखुवा हाईवे 09 पर सोमवार को हुए 85 लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि लूट में शामिल अपराधियों की संख्या दो से अधिक हो सकती है।

पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुई एक कार को भी ट्रेस किया है, जो बाइक सवार बदमाशों के साथ घटनास्थल पर मौजूद थी। माना जा रहा है कि इस कार में अन्य बदमाश बैकअप के रूप में थे। इस बीच, दिल्ली, गाजियाबाद और आसपास के जिलों में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

जानकारी के अनुसार, सरस्वती फ्लाईओवर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने कारोबारी के मुनीम अजयपाल को गिराकर उनका बैग लूट लिया था। इसमें 85 लाख रुपये मौजूद थे। पुलिस ने घटना का वीडियो फुटेज भी हासिल कर लिया है। बदमाश बुलंदशहर की ओर जाते देखे गए हैं और उनकी पहचान के लिए जांच तेज कर दी गई है।

सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और उम्मीद है कि जल्द ही लूटकांड का पर्दाफाश किया जाएगा।