HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
दिसंबर के मध्य में पहुंचते ही मौसम का मिजाज बदलने लगा है। जिले में बुधवार को न्यूनतम तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड का असर खासतौर पर सुबह और शाम के समय ज्यादा महसूस किया गया। दिन में हल्की धूप निकलने से कुछ देर के लिए राहत जरूर मिली।
पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। इससे पहले सुबह के समय कोहरे का असर रहा, जबकि मंगलवार को मौसम साफ रहा। बुधवार को सुबह से ही ठंडी हवाओं के कारण कंपकंपी बढ़ गई और तापमान में गिरावट आ गई।
दोपहर के बाद आसमान में बादल छा गए, वहीं शाम ढलते ही ठंड और तेज हो गई। हल्का कोहरा भी दिखाई देने लगा। सर्दी से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े पहनने के साथ अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया।
मौसम विभाग के अनुसार जिले में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आने वाले चार दिनों तक बादल छाए रहने और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे ठिठुरन और बढ़ सकती है।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin