Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

निजामपुर कोचिंग सेंटर का डीएम ने किया विस्तृत निरीक्षण


HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा के निजामपुर स्थित आईएएस और पीसीएस कोचिंग सेंटर में जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से केंद्र की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और किसी भी समस्या के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

छात्राओं ने डीएम को पानी, भोजन, किताबें, प्रिंट आउट, सफाई और डिजिटल कक्षाओं से जुड़ी दिक्कतों से अवगत कराया। इसके बाद डीएम ने कक्षाओं, किचन और शौचालयों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया।

अभिषेक पांडेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्राओं को अध्ययन के लिए सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, डीएम ने शिक्षकों और स्टाफ से भी बातचीत कर अभिलेखों की समीक्षा की, ताकि अध्ययन का माहौल और बेहतर बनाया जा सके।