Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

ब्रजघाट में गंगा का जलस्तर स्थिर, अस्थायी घाट जलमग्न


HALCHAL INDIA NEWS

ब्रजघाट में गंगा का जलस्तर शुक्रवार को दूसरे दिन भी स्थिर रहा। बृहस्पतिवार को जलस्तर में अचानक 50 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई थी, जिससे क्षेत्र के रेतीले टापू और अस्थायी घाट जलमग्न हो गए। शुक्रवार को जलस्तर 197.48 मीटर (समुद्र तल से) रिकॉर्ड किया गया, जिससे स्थानीय लोगों और प्रशासन को थोड़ी राहत मिली।

पुलिस और प्रशासन ने स्नान कर रहे श्रद्धालुओं को लाउडस्पीकर के माध्यम से गहरे पानी में न जाने की चेतावनी दी। एसडीएम श्रीराम सिंह के अनुसार, बिजनौर बैराज से डिस्चार्ज नहीं होने के कारण शनिवार की दोपहर तक जलस्तर में कमी आने की संभावना है।