Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में अरुण वर्मा का फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र रद्द, नियम के अनुसार जारी किया गया निर्णय


HALCHAL INDIA NEWS

उत्तराखंड के चमोली जिले में तैनात अरुण कुमार वर्मा के दो मृत्यु प्रमाणपत्र बन जाने के मामले में हापुड़ नगर पालिका द्वारा जारी प्रमाणपत्र को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया। अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद तीन दिन पहले इस प्रकरण में पालिका अधिकारियों सहित 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

चमोली निवासी चंद्रकला वर्मा ने बताया कि उनके पति की मृत्यु ड्यूटी के दौरान वहीं हुई थी और उनका पोस्टमार्टम भी उसी स्थान पर संपन्न हुआ। इसके बावजूद हापुड़ की निवासी मीना वर्मा और अन्य ने गलत तरीके से दूसरा प्रमाणपत्र बनवाया।

अधिशासी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र अधिनियम 1969 एवं 2002 के अनुसार, मृत्यु जहाँ होती है, वहीं से प्रमाणपत्र जारी किया जाना चाहिए। इस नियम का उल्लंघन होने के कारण हापुड़ से जारी प्रमाणपत्र को निरस्त किया गया।