Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

दिनदहाड़े हाईवे पर सनसनीखेज लूट, व्यापारी के मुनीम से लाखों रुपये छीने


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़।

पिलखुवा नगर क्षेत्र में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हाईवे-9 पर सरस्वती मेडिकल कॉलेज फ्लाईओवर के पास बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर व्यापारी के मुनीम से नकदी लूट ली। बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए, जबकि पीड़ित सड़क पर गिरने से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दादरी निवासी अजय पाल एक व्यापारी के यहां मुनीम हैं और सोमवार को हापुड़ के दो व्यापारियों से नकदी वसूली कर बाइक से गाजियाबाद की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह फ्लाईओवर के पास पहुंचे, पीछे से आए दो बदमाशों ने उनकी बाइक को धक्का मारकर गिरा दिया। इसके बाद तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए रुपयों से भरा बैग लूट लिया।

घटना के बाद राहगीरों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मुनीम को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी, एडीजी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार लूटी गई रकम को लेकर जांच की जा रही है। बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पांच विशेष टीमों का गठन किया गया है। साथ ही हाईवे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।