Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

चार ब्लॉकों में खुलेंगे एग्री जंक्शन, किसानों को मिलेगा लाभ


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जिले में कृषि सुविधाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक एग्री जंक्शन स्थापित किया जाएगा। इसके लिए उपयुक्त लाभार्थियों का चयन कर लिया गया है और शासन की अनुमति मिलने के बाद कृषि विभाग ने लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इन केंद्रों के शुरू होने से किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज, खाद और अन्य कृषि आदान आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे। यह पहल प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाना है।

योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसके बाद चयन प्रक्रिया पूरी की गई। चयनित चार युवाओं को एग्री जंक्शन संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही शासन की ओर से विशेष अनुदान के साथ ऋण सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि वे अपना उद्यम सफलतापूर्वक शुरू कर सकें।