Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सीएचसी गढ़ रोड में अव्यवस्था, डॉक्टर न मिलने से मरीज परेशान


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़।

गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं। अधिकतर चिकित्सकों के मौजूद न रहने से इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और कई लोगों को बिना उपचार के लौटना पड़ा।

क्रिसमस के अवसर पर अस्पताल में आधे दिन की ओपीडी निर्धारित थी, लेकिन इसके बावजूद जनरल ओपीडी, स्त्री रोग, दंत रोग और नेत्र रोग विभागों में चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे। केवल ब्लड प्रेशर और शुगर जांच कक्ष में एक डॉक्टर कार्यरत मिला।

ठंड के कारण मरीज देर से अस्पताल पहुंचे, मगर ओपीडी कक्ष बंद मिलने पर वे वार्डों की ओर भटकते नजर आए। मरीजों की भीड़ और असंतोष को देखते हुए सीएचसी अधीक्षक को स्वयं जनरल ओपीडी संभालनी पड़ी। आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात एक अन्य चिकित्सक ने भी मरीजों का उपचार किया।

चिकित्सकों की अनुपस्थिति से गर्भवती महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी हुई, जिन्हें बिना जांच के वापस लौटना पड़ा। आंखों और दांतों से संबंधित रोगियों को भी इलाज नहीं मिल सका। अल्ट्रासाउंड और एक्सरे कराने आए कई मरीजों को अगले दिन आने की सलाह दी गई।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. समरेंद्र राय ने बताया कि मरीजों को परेशानी से बचाने के लिए उन्होंने स्वयं ओपीडी में बैठकर इलाज किया। उन्होंने कहा कि अवकाश के कारण कुछ चिकित्सक नहीं आ सके, जिससे अस्थायी रूप से व्यवस्था प्रभावित हुई।