HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
जिले में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। प्रदूषण की निरंतर निगरानी के लिए निर्धारित ऑनलाइन सिस्टम अब तक स्थापित न करने पर 90 उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
प्रदूषण बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सभी उद्योगों की चिमनियों पर ऑनलाइन निगरानी उपकरण लगाना अनिवार्य है, ताकि वायु उत्सर्जन की वास्तविक समय में जांच हो सके। जिन इकाइयों में पहले से व्यवस्था मौजूद है, उन्हें भी नए मानकों के अनुसार तकनीकी उन्नयन करना होगा। बोर्ड ने इसके लिए 31 दिसंबर तक की समयसीमा तय की है।
हापुड़ एनसीआर क्षेत्र का हिस्सा है, जहां हाल के दिनों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई थी। इसके साथ ही जल प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है, खासकर गंगा नदी में औद्योगिक अपशिष्ट के प्रवाह को लेकर चिंता बढ़ी है।
प्रदूषण विभाग के सहायक अधिकारी विपुल कुमार ने बताया कि जल और वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए ऑनलाइन निगरानी प्रणाली जरूरी है। तय समय में निर्देशों का पालन न करने वाली इकाइयों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin