Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ स्टेशन पर सीढ़ियों से गुजरना बना मुश्किल, लिफ्ट और एस्केलेटर का इंतजार जारी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हापुड़ रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण पिछले दो वर्षों से जारी है, लेकिन लिफ्ट और एस्केलेटर न लगने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे और बीमार यात्री भारी सामान लेकर लगभग 80 सीढ़ियां चढ़ते-उतरते समय काफी थक जाते हैं।

स्टेशन में कुल पांच प्लेटफार्म हैं। अगस्त 2023 में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सौंदर्यीकरण कार्य शुरू हुआ था। वर्तमान में चौथा और पांचवां प्लेटफार्म निर्माणाधीन है, और यात्रियों को प्लेटफार्म बदलने के लिए केवल सीढ़ियों का ही उपयोग करना पड़ रहा है।

सरकार द्वारा स्टेशनों को हाईटेक बनाने की प्रक्रिया के तहत नए भवन और प्लेटफार्म का सौंदर्यीकरण अधिकांशतः पूरा हो चुका है, लेकिन फूटओवर ब्रिज (एफओबी), लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने का काम अभी बाकी है।

मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने की योजना प्रस्तावित है। सौंदर्यीकरण कार्य तेज़ी से जारी है और एफओबी तैयार होने के बाद यात्रियों को इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा।