HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़ जिले के धौलाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 17 गांवों में आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सीसी सड़क और नाली निर्माण की योजना पर काम शुरू किया गया है। इन परियोजनाओं पर कुल मिलाकर लगभग सवा दो करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कुछ स्थानों पर आरसीसी नाले भी बनाए जाएंगे। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने कार्यों के लिए निविदा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
विभागीय जानकारी के अनुसार, ग्राम फगौता और सपनावत में सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए करीब 20-20 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है, जबकि सपनावत में यह कार्य तीन अलग-अलग स्थानों पर कराया जाएगा। रज्जाकपुर में काली सड़क से भीतल सिंह के आवास तक सीसी सड़क निर्माण पर लगभग 7.20 लाख रुपये खर्च होंगे।
इसी तरह बझैड़ा खुर्द में हौली चौक से मलखान के घर तक करीब 9.90 लाख रुपये, पिलखुवा क्षेत्र में एचपी गैस एजेंसी के समीप 7.20 लाख रुपये और ग्राम पारपा में दो स्थानों पर लगभग 12 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं।
अन्य गांवों में नंगला छज्जू के लिए 9.70 लाख, करनपुर जट्ट के लिए 10 लाख, नरैना के लिए 8.60 लाख, बीघेपुर में संपर्क मार्ग के सुधार पर 19 लाख और दौलतपुर ढीकरी में 10 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। ककराना गांव में 7 लाख रुपये से सीसी सड़क व नाली का निर्माण कराया जाएगा, जबकि पिलखुवा के भोलेश फार्म के पास 5.40 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क बनाई जाएगी।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की अधिशासी अभियंता वर्षा गर्ग ने बताया कि सभी प्रस्तावित कार्यों को लेकर टेंडर प्रक्रिया जारी है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कर दिए जाएंगे।
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin