HALCHAL INDIA NEWS
सिंभावली। पुलिस ने फर्जी लूट के आरोप में वांछित आरोपी आयुष को गिरफ्तार किया है, जिस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि बरेली निवासी वसीम ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 24 अगस्त को वह और उसके साथी दिल्ली से कपड़े बेचकर लौट रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि रास्ते में बदमाशों ने उनकी कार रोककर धमकाया और सामान छीना।
जांच में सामने आया कि लूट की घटना झूठी थी। आरोपी आयुष को सोमवार को खुडलिया गांव के पास हाईवे की सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ बरेली के विभिन्न थानों में बलवा, मारपीट, जान से मारने की धमकी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin